रियल एस्टेट प्रमोटर के रूप में, रियल एस्टेट सेल्स का सबसे अच्छा तरीका चैनल पार्टनर के साथ भागीदारी होता है. यह दृष्टिकोण हमारे रियल एस्टेट बिज़नेस को एक भरोसेमंद, दीर्घकालिक भागीदारी के रूप में स्थापित करता है जो चैनल पार्टनर्स के लिए सफल अवसर बनाने में विश्वास रखता है. मजबूत प्रोत्साहन और कमीशन देना चैनल पार्टनर को सेल्स के लिए आकर्षित तो करता है पर यह अब ज्यादा असरकारक दृष्टिकोण नहीं रहा.
चैनल पार्टनर्स, ग्राहक के साथ विश्वास का रिश्ता बनाते हैं और उन्हें निष्पक्ष परामर्श प्रदान करते हैं. चैनल पार्टनर अपनी सूझबूझ, मार्केटिंग स्किल और ग्राहकों से लम्बा रिश्ता बनाने के प्रति सजग होने की वजह से बिल्डर के सेल्स एक्सेक्यूटिव की तुलना में अधिक महत्वपूर्ण होते हैं.
चैनल पार्टनर्स ने बिल्डरों के साथ काम करने के तरीकों में भी बदलाव किया है। वे नैतिकता की मांग करते हैं जो बिल्डर के साथ सभी कम्युनिकेशन में पारदर्शिता, प्राथमिकता और स्पष्टता पर आधारित हो और यह तरीका प्रमुख ग्रुप को चैनल पार्टनर्स के साथ मजबूती से जोड़ने का मूल कारण है. अगर डेवलपर की ओर से कामकाज के तरीकों पर स्पष्टीकरण पहले से ही हो तो चैनल पार्टनर अपना समय, ऊर्जा और प्रयास प्रोजेक्ट्स के पीछे लगा देते है.
प्रमुख ग्रुप चैनल पार्टनर्स को अपने ब्रांड अम्बेसेडर की तरह देखता है और उनको अपने साथ लेकर चलने की हर कोशिश करता है. हमने अपने यहाँ पर हर कन्वर्सेशन को स्टैंडर्डाइज़ करने का प्रयास किया जाता है जिस से हर चैनल पार्टनर को एक जैसा ही रिस्पॉन्स मिले:
प्रमुख ग्रुप के चैनल पार्टनर प्रोग्राम की कुछ खासियतें
फिलहाल हमने अपने नए चैनल पार्टनर्स के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध करवाई है. मेरा सभी चैनल पार्टनर मित्रों से निवेदन है कि आप हमारे साथ इस लिंक द्वारा जरूर जुड़े रहे और हमारे ऑनगोइंग और आने वाले प्रोजेक्ट्स के बारे में तुरंत जानकारी पाए.
रजिस्ट्रेशन के लिए: https://forms.gle/StK53yhWyghminkw6
10th Floor, Orbit-2,
Beside Celestial Dreams,
Vesu Canal Road,
Vesu, Surat-395007
10th Floor, Orbit-2,
Beside Celestial Dreams,
Vesu Canal Road,
Vesu, Surat-395007
Pramukh House,
Near MamtaHospital,
Vapi DamanRoad, Chala,
Vapi – 396191
Powered By : Pramukh
We Build Growth By Rebuilding Our Success
Where You Want To Buy A Property?
Constructed More Than 17 Million+ Sq. Ft.
Exclusive Events, Priceless Memories
Work At Gujarat’s Finest Real Estate Group
A Peep Into New Perspectives
We’d Love To Hear From You