(3275 Sq Ft - 3575 Sq Ft)

प्रमुख पाठशाला प्रमुख ग्रुप के ३० वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में शुरू की गई एक CSR पहल है।

शिक्षा स्वर्णिम भविष्य की पूंजी है। प्रमुख पाठशाला की धरना है उन बच्चो को शिक्षित करना जिन्हे किसी कारणवश शिक्षा प्राप्त नहीं हो पाई. यह हमारा तरीका है समाज के लिए कुछ करने का क्यूंकि आप सबकी वजह से ही आज हम इस स्तर पर है।

मानदंड:

(3275 Sq Ft - 3575 Sq Ft)

  • अगर बच्ची / बालिका निचे दिए गए किसी भी एक वर्ग से सम्बंधित है तो वह अपना परचा भर के हमें भेज सकती है| यह छात्रवृति ३० बच्ची / बालिकाओ के लिए है। जो हमारी टीम द्वारा चुनी जाएगी|
  • जरुरी मानदंड – बालिका सेकंडरी या हायर सेकेंडरी की छात्रा है और उसने पिछले मानक में कम से कम ६० प्रतिशत गुणांक प्राप्त किये है। (मार्कशीट जरुरी है)

और इन में से कोई एक

१. यदि बालिका अनाथ है (परिजन के डेथ सर्टिफिकेट)

२. यदि बालिका सिर्फ एक परिजन (माँ या बाप) के साथ रहे रही है। (परिजन का डेथ या डिवोर्स सर्टिफिकेट)

३. यदि बालिका ने अपने पिता को कोरोना वाइरस के चलते खो दिया है। (पिता का डेथ सर्टिफिकेट)

४. अगर परिवारकी वार्षिक आय ३ लाख रूपये से कम है। (आय सर्टिफिकेट)

कृपया अपने पर्चे के साथ जरुरी दस्तावेज भेजना न भूले। ज्यादा जानकारी के लिए संपर्क करे: 9925240197

(3275 Sq Ft - 3575 Sq Ft)