प्रमुख पाठशाला प्रमुख ग्रुप के ३० वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में शुरू की गई एक CSR पहल है।
शिक्षा स्वर्णिम भविष्य की पूंजी है। प्रमुख पाठशाला की धरना है उन बच्चो को शिक्षित करना जिन्हे किसी कारणवश शिक्षा प्राप्त नहीं हो पाई. यह हमारा तरीका है समाज के लिए कुछ करने का क्यूंकि आप सबकी वजह से ही आज हम इस स्तर पर है।